
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रिकांगपिओ। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत रारंग में 1 से 05 जुलाई तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेले का विधिवत शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन और मेला ध्वजारोहण के साथ मेले का आगाज हुआ।
डॉ. शर्मा ने कहा कि मेले और त्योहार समाज में भाईचारे, सद्भाव और खुशियों को बढ़ावा देते हैं। किन्नौर की समृद्ध संस्कृति और लोक परंपराएं विश्वभर में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है।
उन्होंने बताया कि गुरु पदम संभव को समर्पित यह मेला स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर है, और राज्य सरकार व जिला प्रशासन इसके संरक्षण और संवर्धन हेतु हरसंभव सहयोग कर रहे हैं। मेले के सफल आयोजन हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
कार्यक्रम में कार्यकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह नारायण सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का पारंपरिक किन्नौरी टोपी और खतक से स्वागत किया और मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नरेंद्र गुरुजी ने मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला, जबकि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग, हिम ज्योति पब्लिक स्कूल किन्नौर और महिला मंडल शिलापुर के प्रतिभागियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी शुभारंभ हुआ, जिनके विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, पांच सांस्कृतिक संध्याएं मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगी, जिनमें जिले के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।
इस अवसर पर मुख्य लामा प्रदीप कुमार, जिला भाषा अधिकारी दीपा शर्मा, खंड विकास अधिकारी बसंत नेगी, नायब तहसीलदार पुरुषोत्तम नेगी, ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र नेगी और मेला समिति के अन्य सदस्य व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
