एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रिकांगपिओ | किन्नौर कैलाश यात्रा 2025 के सफल आयोजन के लिए उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय, रिकांगपिओ में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह यात्रा 15 जुलाई से 30 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जाएगी। बैठक में संबंधित विभागों को सभी आवश्यक कार्य 11 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। यात्रा का प्रारंभ तांगलिंग गांव से ही होगा, जबकि पूर्बनी कंडे से वैकल्पिक मार्ग की स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है। यात्रा के लिए पंजीकरण पत्र, चिकित्सा प्रमाण पत्र और ₹200 का ग्रीन शुल्क अनिवार्य होगा। पंजीकरण के बाद सभी यात्रियों की चिकित्सा जांच मलिंग खट्टा बेस कैंप में की जाएगी।

ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल 11 जुलाई से शुरू होगा और ऑफलाइन सेवा 14 जुलाई से तांगलिंग गांव में उपलब्ध रहेगी। इस बार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। मनमोहन सिंह, वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी, को यात्रा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस, वन, होमगार्ड विभाग के अधिकारियों को तैनात कर्मियों की सूची समय पर उपलब्ध करवाने और समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।
प्रशासन ने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल (Rapid Response Team) गठित करने का भी निर्णय लिया है, ताकि आपातकालीन स्थितियों से तुरंत निपटा जा सके। सफाई व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, पेयजल, सोलर लाइट, शौचालय और चिकित्सकीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। गणेश पार्क में बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर व चिकित्सा अधिकारी और पार्वती गुफा में पैरा मेडिकल स्टाफ व छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे। प्रशासन ने यात्रियों से भी आग्रह किया है कि यात्रा की पवित्रता को बनाए रखें। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए यात्री hpkinnaur.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें।
