एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। किन्रर कैलाश यात्रा 2025 को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। उपमंडलाधिकारी कल्पा, अमित कल्थाईक ने घोषणा की है कि यह पवित्र यात्रा 13 अगस्त 2025 से पुनः प्रारंभ की जाएगी। इस वर्ष यात्रा की व्यवस्था को लेकर कुछ विशेष नियम और सीमाएं तय की गई हैं।
13 और 14 अगस्त को केवल ऑफ़लाइन पंजीकरण:
इन दो दिनों में यात्री केवल ऑफ़लाइन माध्यम से ही पंजीकरण कर सकेंगे।
प्रतिदिन 250 यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी।
पंजीकरण का समय प्रातः 6:00 बजे से शुरू होगा।
15 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यम:
ऑनलाइन और ऑफ़लाइन पंजीकरण दोनों विकल्प उपलब्ध रहेंगे।
प्रतिदिन यात्रा स्लॉट वितरण:
100 यात्री – ऑनलाइन पंजीकरण से
100 यात्री – ऑफ़लाइन पंजीकरण से
50 यात्री – के.टी.ए. (KTA) स्लॉट से
15 अगस्त के लिए ऑनलाइन स्लॉट 13 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से खोले जाएंगे।
पूर्व दिशा-निर्देश यथावत:
यात्रा से संबंधित सभी नियम व दिशानिर्देश पूर्व में जारी किए गए गाइडलाइंस के अनुसार ही लागू रहेंगे। यात्रियों को यात्रा पर निकलने से पहले प्रशासन की वेबसाइट व सूचना केंद्रों से पूरी जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।
