Rampur Bhuhahr: मौचा ढांक से गिरे पत्थर, सड़क और बिजली-पानी आपूर्ति बाधित

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। उपमंडल रामपुर की कूट पंचायत के मौचा ढांक में भारी भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। साथ ही, पत्थर गिरने से बिजली और पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत प्रधान रतन डोगरा ने बताया कि इस भूस्खलन से सुरू कुतरु गांव में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। दो दिन पहले हुई बारिश के चलते मौचा ढांक में पहाड़ से पत्थर गिरने लगे, जिससे रोपनी, खिऊंचा, किंफी और कूट गांवों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है।

इस बीच, एक शादी समारोह में पहुंचे लोग भी सड़क अवरुद्ध होने के कारण फंसे हुए हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस भी रास्ते में अटकी हुई है। बिजली विभाग के कर्मचारी रविवार को बिजली बहाल करने में जुटे रहे, लेकिन सड़क बाधित होने के कारण अभी तक पूर्ण रूप से बहाली नहीं हो पाई है।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सराहन ने बताया कि मार्ग को साफ करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है, लेकिन बड़े-बड़े पत्थरों को हटाने के लिए ब्लास्टिंग करनी पड़ेगी। सड़क बंद होने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही हैं, जिससे वे पैदल यात्रा करने को मजबूर हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *