![]() |
श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर न्यास रामपुर द्वारा आयोजित शिविर की जानकारी देते सचिव विनय शर्मा |
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर न्यास रामपुर द्वारा 11 वें निशुल्क नेत्र जांच व शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 15 से 17 फरवरी तक किया जाएगा। जिसमें रोटरी आईज फांउडेशन अस्पताल, मारांडा, पालमपुर से चिकित्सकों की टीम बुलाई गई है, जो कि मरीजों की निशुल्क जांच के साथ साथ ऑपरेशन भी करेगी।
रामपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता ने न्यास के सचिव विनय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर 15 फरवरी को सुबह सात बजे से शुरू होगा और मरीजों को पंजीकरण नगर परिषद रामपुर के रैन बसेरा में किया जाएगा और मरीजों की मंदिर परिसर में की जाएगी और ऑपरेशन 16 फरवरी को रामपुर के खनेरी अस्पताल में किए जाएगें।उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीजों को मंदिर परिसर में रखा जाएगा और खाने पीने की सारी व्यवस्था न्यास द्वारा की देखी जाएगी। वहीं 17 फरवरी को उनकी जांच करने के बाद छुट्टी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दस दिनों के बाद ऑपरेशन किए हुए मरीजों का चिकित्सकों द्वारा फोलोअप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में उन मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी उम्र पचास वर्ष से अधिक और गरीब परिवार से संबंधित है। साथ साथ ही उन मरीजों को विशेष सुविधा दी जाएगी जो चलने फिरने में अस्मर्थ हैं। इस शिविर का सारा खर्चा के न्यास द्वारा और लोगों के सहयोग से किया जाएगा। इस मौके पर न्यास के उपाध्यक्ष रोशन चौधरी, कोषाध्यक्ष मदन भारती, उमादत्त शर्मा, स्वाति बंसल, मनोज अग्रवाल और राजेश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।
