एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर। रोटरी क्लब रामपुर ने क्षेत्र में समाज सेवा के 25 सफल वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर शनिवार देर रात रामपुर के भद्राश में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें रामपुर निवासी पीयूष आनंद को वर्ष 2025-26 के लिए क्लब का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इससे पहले दीपक सूद अध्यक्ष के रूप में सेवाएं दे रहे थे।
समारोह के मुख्यातिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश ने पीयूष आनंद को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। उनके साथ विकास गर्ग, रोटरी क्लब शिमला के अध्यक्ष कर्ण भांभा, उपाध्यक्ष अमित पाल सूद, एजी मनु अग्रवाल और सचिन वर्मा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रिटायर्ड कर्नल रविकांत गुप्ता, रामपुर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पंकज बिसोदिया और बुशहर बीएड कॉलेज के तिलक भारद्वाज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
मुख्यातिथि रवि प्रकाश ने रोटरी क्लब के सदस्यों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि “रोटरी क्लब एक वैश्विक मंच है जो समाज सेवा के लिए समर्पित है। रामपुर क्लब ने बीते वर्षों में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।” उन्होंने बताया कि बीते वर्ष समेज में बादल फटने की घटना के बाद रोटरी क्लब ने करीब 750 मकानों की चादरें और केदस गांव में लगभग 250 चादरें वितरित की थीं। इसके अलावा इस वर्ष सत्यनारायण मंदिर परिसर में नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया। क्लब ने वृक्षारोपण सहित अनेक सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई है।
नवनियुक्त अध्यक्ष पीयूष आनंद ने कहा कि “रोटरी क्लब रामपुर भविष्य में भी समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेगा। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर ली गई है और सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा।”
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सभी सदस्य, उनके परिवारजन एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
