एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। प्रदेश के लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ननखड़ी दौरे के दौरान वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे ईकोटूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर प्रकृति-आधारित आजीविका को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
डीएफओ रामपुर, गुरहर्ष सिंह ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने रामपुर वन मंडल के ईकोटूरिज्म अध्याय को मंजूरी दी है। ननखड़ी क्षेत्र में कई ट्रेकिंग मार्गों को स्वीकृति मिली है, जिनमें ननखड़ी-कोटकाली मंदिर, रेस्ट हाउस गाहन-करेनगढ़ और नारकंडा-सराहन जैसे महत्वपूर्ण मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा, सिधपुर में एक विंटर एडवेंचर ईकोटूरिज्म स्थल विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है।
ये परियोजनाएं हिमाचल प्रदेश सरकार की ईकोटूरिज्म नीति के तहत सामुदायिक विकास मॉडल पर आधारित होंगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें। प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी से ईको-डेवलपमेंट कमेटियों का गठन किया जाएगा, जो इन पर्यटन स्थलों के संचालन और विकास का कार्य करेंगी।

