महीनाें से अटकी पेंशन शीघ्र जारी करें सरकार-कौल सिंह नेगी
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। पूर्व हिमकोफेड अध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र से रहे भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने कहा कि रामपुर में बुजुर्गों, दिव्यांगो, विधवाओं को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। जिस पर उन्होंने सुक्खु सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आखिर ये सरकार की कैसी व्यवस्था है आज हालात यह हैं कि अक्तूबर महीने के बाद अभी तक कोई भी पेंशन राशि पेंशन लाभार्थियों के खाते में जमा नहीं हुई है। जिससे रामपुर उपमंडल के हजारों पेंशन धारकों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा इनमें से कई परिवार तो ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी पेंशन का इंतजार रहता है, ताकि वे घर की आवश्यक जरूरतों व दवाइयां के खर्च उठा सके। पेंशन न मिलने के कारण पेंशन धारक खासे परेशान है। इसके लिए विभाग के चक्कर लगाने को भी मजबूर हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पेंशन लेने वाले ये सामान्य लोग नहीं हैं. वो बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजन हैं। सरकार को चाहिए कि इन्हें प्राथमिक्ता के आधार पर तुरंत पेंशन जारी करें।
