एआरबी टाइम्स ब्यूरो
ठियोग(शिमला)। उपमंडल ठिओग के अंतर्गत बगैन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। यह भवन कई वर्षों से लंबित था, जिसके जल्द पूरा होने के लिए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने शेष राशि जल्द उपलब्ध कराने की भी बात कही।
मंत्री ठाकुर ने बताया कि भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पर परीक्षा भवन के लिए तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर मंजूरी दी जाएगी। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगैन का 25 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन भवन भी अगले महीने तक पूरा होगा, जो रिकॉर्ड समय में बन रहा है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रिहाली मेला शिलाघुण्ड में की शिरकत
अपने दौरे के अगले चरण में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शिलाघुण्ड पहुंचे जहाँ उन्होंने ऐतिहासिक रिहाली मेला में भाग लिया और देवता ग्रहणेश्वर के मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री ने मेले और त्योहारों को हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि युवाओं को अपनी पुरातन संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए।
ठोडा, जो पहाड़ी क्षेत्र का एक ऐतिहासिक खेल है, के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इसे अंडर-19 खेलों में शामिल किया है और अब स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही, स्कूलों में अपनी बोली और भाषा को जीवित रखने के लिए हर शनिवार आधा घंटा स्थानीय बोली में वार्तालाप करने का निर्णय लिया गया है।
मंत्री ने मेले में भाग लेने वाली चार ठोडा टीमों को 10-10 हजार रुपये, मेला कमेटी को 50 हजार रुपये, तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगैन की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम पर 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रजनीश किमटा, मेला कमेटी प्रधान चेतराम चंदेल, ग्राम पंचायत के प्रधान एवं क्षेत्रीय श्रद्धालु भी मौजूद रहे।

