Kullu: समृद्ध हिमाचल 2045 पहल: कुल्लू वासियों से नागरिक सुझाव आमंत्रित, प्रश्नावली 26 अगस्त तक उपलब्ध

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के सतत आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “समृद्ध हिमाचल 2045” पहल के तहत ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली का शुभारंभ 26 जुलाई 2025 को मुख्य सचिव द्वारा किया गया। यह प्रश्नावली 26 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी, जिसमें आम जनता से प्रदेश के भविष्य के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं।

उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस रवीश ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें और अपने विचार व सुझाव साझा करें। उन्होंने कहा, “यह पहल सहभागी शासन की एक मिसाल है, जो आम नागरिकों को नीति निर्माण में सीधा योगदान देने का अवसर देती है।”

इस प्रश्नावली को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आसानी से भरा जा सकता है। जिला प्रशासन ने जन-जागरूकता अभियान शुरू किया है ताकि जिले का हर नागरिक इस प्रक्रिया में भाग ले सके और कोई पीछे न रह जाए।

उपायुक्त की अपील:
“आपके विचार, आपके सुझाव ही हिमाचल के सुनहरे भविष्य की नींव हैं। प्रश्नावली भरकर आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध हिमाचल की नींव रखने में अपना योगदान दें।”

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें:
https://himachal.nic.in/samridhhimachal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *