Rampur Bushahr: शांदल की स्लेटी खड्‌ड में बादल फटने से बाढ़, जानमाल का नुकसान नहीं, जल आपूर्ति प्रभावित

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर की तीन पंचायतों से होकर गुजरने वाली शांदल की स्लेटी खड्‌ड में बीती रात तेज बारिश के बाद बादल फटने की घटना घटी। इससे क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई, हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जल आपूर्ति प्रभावित
घटना के कारण जल शक्ति विभाग की पानी की पाइपें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित होने की सूचना है। प्रशासन ने मौके पर भेजी गई टीम के माध्यम से स्थिति का जायजा लिया जा रहा है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

सैलाब के कारण भय का माहौल
बुधवार रात को खड्‌ड में बादल फटने से बाढ़ आई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग खड्‌ड से बहकर आ रहे बड़े-बड़े बोल्डरों और जलस्तर में वृद्धि की आवाजें सुन रहे थे। हालांकि, यह क्षेत्र खड्ड से दूर स्थित होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि दरशाल बठेड़ा पुल को खड्‌ड में आई बाढ़ से नुकसान हुआ है। जिसे ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से सुरक्षित करने की मांग की है। ग्रामीणों को कहना है खड्‌ड में आए बड़े बड़े बोल्डरों से पुल की फांऊडेशन को क्षति पहुंची है।

नोगली के लोग रहे भयभीत
नोगली खड्‌ड के आसपास रहने वाले लोग सबसे अधिक डर में थे, क्योंकि यहां अधिकांश घर खड्‌ड के किनारे स्थित हैं। पानी का स्तर बढ़ने के बाद, प्रशासन ने डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा की अगुवाई में रात को ही मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए चेतावनी दी।

गौशाला में पानी भरने से नुकसान
एसडीएम रामपुर, हर्ष अमरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक गौशाला में पानी भरने से नुकसान हुआ है। फिलहाल, प्रशासन की टीम स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर रही है।

नुकसान का आंकलन जारी
जल शक्ति विभाग तकलेच के एसडीओ नरेंद्र नेगी ने बताया कि फिलहाल विभाग के पाइपों को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और देखा जा रहा है कि कहां कहां पर नुकसान हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *