एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से अलग-अलग भेंट कर हिमाचल प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
राज्य की ऋण सीमा बढ़ाने और आपदा राहत के लिए सहायता की मांग
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर प्रदेश की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने हालिया भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं से हुए व्यापक नुकसान का हवाला देते हुए प्रदेश की ऋण सीमा बढ़ाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य को केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्रालय में लंबित प्रदेश से जुड़े विभिन्न मामलों पर भी विस्तार से चर्चा की।
हवाई संपर्क सुदृढ़ करने हेतु केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से की भेंट
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर हिमाचल में हवाई संपर्क को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया। उन्होंने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला रूट पर नियमित उड़ानों की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि वर्तमान में ये उड़ानें सप्ताह में केवल तीन दिन संचालित हो रही हैं, जिससे पर्यटकों को असुविधा हो रही है।
उन्होंने धर्मशाला एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू करने और कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार हेतु विशेष सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ हुई पूर्व बैठक का उल्लेख करते हुए इस मुद्दे को दोहराया।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने चार नए हेलिपोर्ट निर्माण, शिमला एयरपोर्ट का विस्तार, वॉच ऑवर समय सीमा बढ़ाने, डॉर्नियर विमानों की तैनाती और शिमला के लिए अतिरिक्त एयरलाइन ऑपरेटरों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
