एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने घाटे में चल रहे राज्य पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की 14 होटल इकाइयों को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) आधार पर निजी ऑपरेटरों को सौंपने की मंजूरी दी है। इस फैसले का उद्देश्य निगम की खराब वित्तीय स्थिति में सुधार लाना और पर्यटकों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई। इसके बाद निगम के निदेशक मंडल की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक को इस निर्णय को तीन माह के भीतर लागू करने के निर्देश दिए हैं। सरकार का मानना है कि O&M मॉडल से इन होटलों का रखरखाव बेहतर तरीके से होगा, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को उन्नत सेवाएं मिल सकेंगी।
निजी संचालन के लिए चिन्हित 14 होटल
-
होटल हिल टॉप, स्वारघाट
-
होटल लेक व्यू, बिलासपुर
-
होटल भागल, दाड़लाघाट
-
वे साइड एमेनिटी, भराड़ीघाट
-
होटल ममलेश्वर, चिंडी
-
होटल एप्पल ब्लॉसम, फागू
-
होटल शिवालिक, परवाणू
-
होटल गिरिगंगा, खड़ापत्थर
-
होटल चांशल, रोहडू
-
टूरिस्ट इन, राजगढ़
-
होटल सरवरी, कुल्लू
-
होटल ओल्ड रॉसकॉमन, कसौली
-
कश्मीर हाउस, धर्मशाला
-
होटल ऊहल, जोगिंद्रनगर
