एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, जिला शिमला के सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियाँ तैयार कर ली गई हैं। ये सूचियाँ 7 अगस्त से 13 अगस्त 2025 तक जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।
प्रस्तावित विधानसभा क्षेत्र इस प्रकार हैं:
60-चौपाल, 61-ठियोग, 62-कसुम्पटी, 63-शिमला, 64-शिमला ग्रामीण, 65-जुब्बल-कोटखाई, 66-रामपुर (अ०जा०), 67-रोहडू (अ०जा०) — ये सभी क्षेत्र 4-शिमला (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं।
सूचियाँ निम्नलिखित स्थानों पर कार्यालय समय के दौरान उपलब्ध रहेंगी:
उपायुक्त कार्यालय शिमला
संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय
उप-मंडलीय अधिकारी (ना०) के कार्यालय (चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई, रामपुर, रोहड़ू)
अगर कोई व्यक्ति मतदान केन्द्रों की स्थापना या समायोजन से संबंधित आपत्ति या सुझाव देना चाहता है, तो वह 18 अगस्त 2025 तक संबंधित अधिकारियों या जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
प्राप्त सभी आपत्तियों और सुझावों का निपटारा 26 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।
