Rampur Bushahr: रामपुर में 55वां रक्तदान शिविर, ITBP जवानों की मानवता सेवा की मिसाल

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। आईटीबीपी जवानों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की। रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी रामपुर द्वारा आयोजित 55वां रक्तदान शिविर शनिवार को 43वीं और 19वीं वाहिनी आईटीबीपी के सहयोग से रामपुर के चौधरी अड्डे में संपन्न हुआ। इस शिविर में ITBP के जवानों ने जोश और सेवा भाव से भाग लिया।

शिविर का आयोजन आकाश भंडारी द्वारा उनके पुत्र अक्षिव भंडारी के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया। इस अवसर पर लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए अमूल्य जीवनदान बनेगा।

इस शिविर को सफल बनाने में महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी ब्लड बैंक की टीम और प्रभारी डॉ. संदीप नेगी का सहयोग सराहनीय रहा। सभी रक्तदाताओं की स्क्रीनिंग, परीक्षण और संपूर्ण देखरेख सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से की गई।

सोसायटी के अध्यक्ष नितेश भारती ने कहा, “रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। यह एक महान कार्य है और समाज में इसकी जागरूकता फैलाना आवश्यक है।” उन्होंने कहा कि ‘रक्तदान महादान’ है और एक यूनिट रक्त किसी अनजान की जान बचा सकता है।

रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी, वर्ष 2017 से नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है और स्वास्थ्य, स्वच्छता और समाज सेवा के क्षेत्रों में भी सक्रिय योगदान दे रही है।

इस मौके पर आईटीबीपी के सेनानी सुरेंद्र पंवार, सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष ज्योति लाल, संजय सूद, पुनीत गुप्ता, जितेंद्र, संदीप शर्मा, शिवम वालिया, रविंद्र मंगल, सुखजीवन, प्रताप, अशोक, अतुल कश्यप और ललित ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *