एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर द्वारा 9 अगस्त को 55वां रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर भंडारी परिवार द्वारा पिछले 5 सालों से उनके बेटे के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य लोग भी रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के साथ मिलकर समाज में रक्तदान की महत्वपूर्ण सेवा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा का एक प्रेरणादायक संदेश देना है। सोसायटी ने सभी रक्तदानियों से शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है, ताकि खनेरी अस्पताल की खून की कमी को पूरा किया जा सके।
इस आयोजन में कला देवी और कृष्ण भंडारी के सहयोग के लिए रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी ने आभार व्यक्त किया है। यह शिविर पीडब्यूडी पार्क चौधरी अड्डा, रामपुर बुहार में आयोजित किया जाएगा, जहां सोसाइटी हर रक्तदाता को एक साल की पॉलिसी भी प्रदान करेगी।
विशेष विवरण:
तिथि: 9 अगस्त, 2025
समय: सुबह 10:00 बजे से 04:00 बजे तक
स्थान: PWD पार्क चौधरी अड्डा, रामपुर बुहार
