सोलन | हिमाचल प्रदेश सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को सरकारी रोजगार देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके अंतर्गत JBT शिक्षक भर्ती 2025 की काउंसलिंग 21 जुलाई से सोलन में शुरू होगी। यह भर्ती बैचवाइज आधार पर की जा रही है। सोलन उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा मोहिंद्र चंद पिरटा ने बताया कि भर्ती को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचें।
📌 काउंसलिंग शेड्यूल
-
21 जुलाई: कांगड़ा, चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों के उम्मीदवार
-
22 जुलाई: हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और किन्नौर
-
23 जुलाई: सोलन, मंडी, शिमला, सिरमौर और छूटे हुए सभी जिलों के प्रतिभागी
स्थान: शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक कार्यालय, सोलन
रिक्त पद: कुल 19
-
अनारक्षित वर्ग: 12
-
अनुसूचित जाति: 1
-
अनुसूचित जनजाति: 3
-
अन्य पिछड़ा वर्ग: 3
📌 पात्रता (बैच कट-ऑफ)
-
अनारक्षित वर्ग: 31 दिसंबर 2018 तक
-
अनुसूचित जाति: 31 दिसंबर 2020 तक
-
अनुसूचित जनजाति: 31 दिसंबर 2019 तक
-
ओबीसी: 31 दिसंबर 2018 तक
📄 जरूरी दस्तावेज
सभी उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे:
-
10वीं और 12वीं की मार्कशीट
-
JBT प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
-
उच्च शिक्षा प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
-
जाति प्रमाण पत्र
-
हिमाचली प्रमाण पत्र
-
चरित्र प्रमाण पत्र
-
रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र
-
सैनिक कल्याण उपनिदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक वार्ड प्रमाण पत्र
-
डिस्चार्ज बुक की प्रति
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
एसडीएम/तहसीलदार द्वारा जारी शपथपत्र
