जालंधर में 6 माह की बच्ची की नाना-नानी ने गला घोंटकर हत्या की

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना भोगपुर के गांव डल्ला में नाना-नानी ने अपनी 6 माह की नातिन की गला घोंटकर हत्या कर दी। बच्ची की मां तीसरी शादी टूटने के बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और बच्ची को मायके में छोड़ गई थी। मां के बिना बच्ची दिन-रात रोती थी, जिसे नाना-नानी संभाल नहीं पा रहे थे। इसी के चलते उन्होंने बच्ची की हत्या कर शव को टांडा के पास हाईवे की पुलिया के नीचे फेंक दिया।

मां की तीन शादियां, नहीं बचा कोई रिश्ता

आरोपी पति-पत्नी की बेटी की तीन बार शादी हो चुकी थी, लेकिन कोई भी रिश्ता नहीं टिक पाया। छह माह पहले वह एक बच्ची की मां बनी थी। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन वह प्रेमी संग भाग गई और बेटी को मायके में छोड़ दिया।

हत्या की पूरी कहानी

  • बच्ची मां के बिना लगातार रोती रही।

  • नाना-नानी कई कोशिशों के बावजूद उसे शांत नहीं करवा पाए।

  • 10 अगस्त को गला घोंटकर हत्या कर दी।

  • शव को पॉलीथिन में डालकर पुलिया के नीचे फेंक दिया।

ऐसे खुला मर्डर मिस्ट्री का राज

  • बच्ची के पिता ने 13 अगस्त को पत्नी और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

  • पुलिस ने पहले बच्ची की मां से पूछताछ की, लेकिन उसने जानकारी नहीं दी।

  • सख्ती से पूछताछ पर नानी और नाना ने गुनाह कबूल लिया।

  • उनकी निशानदेही पर पुलिया के नीचे से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

  • शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और फोरेंसिक टीम ने जांच की।

  • बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि हत्या में उसकी मां की भूमिका पर भी संदेह है।

  • उनका कहना है कि पत्नी ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बच्ची को छोड़ दिया और खुद प्रेमी के साथ फरार हो गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *