हिमाचल में भारी बारिश से तबाही: चंबा में पत्थर गिरने से नवविवाहित दंपती की मौत, चार जिलों में स्कूल बंद

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। चंबा जिले के सुतांह गांव में पहाड़ी से गिरे भारी पत्थर की चपेट में आकर नवविवाहित दंपती की मौत हो गई। दोनों की शादी को महज 5 महीने ही हुए थे। पत्नी मायके आई थी, जिसे पति सनी लेने आया था। सोमवार को उन्हें ससुराल लौटना था, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में घर भी पूरी तरह जमींदोज हो गया। भारी बारिश के चलते हिमाचल के 4 जिलों के 9 सब-डिवीजन में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इसमें शिमला जिले के ठियोग, रोहड़ू, चौपाल, सुन्नी व कुमारसैन, मंडी के थुनाग व करसोग, कुल्लू की आनी और सिरमौर की शिलाई सब-डिवीजन शामिल हैं। यह फैसला सड़कों और रास्तों के अवरुद्ध होने के कारण लिया गया है।

466 सड़कें बंद, NH-3 और NH-5 प्रभावित

प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत कुल 466 सड़कें बंद हो गई हैं। चंडीगढ़-मनाली एनएच मंडी के 4 और 9 मील में अवरुद्ध है। शिमला-नालागढ़ हाईवे जठिया देवी में लैंडस्लाइड के कारण 3 घंटे से बंद पड़ा है, जिससे 300 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में नालों का जल स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

72 घंटे का रेड अलर्ट, आज फिर ताजा चेतावनी

मौसम विभाग ने राज्य में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज दोपहर 1 बजे तक बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, सोलन और ऊना जिलों में भारी बारिश का ताजा अलर्ट जारी किया गया है।

⚠️ ऑरेंज और येलो अलर्ट विवरण:

21 जुलाई: ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट, शिमला, चंबा, कुल्लू में येलो अलर्ट

22 जुलाई: सोलन और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट, अन्य जिलों में येलो

23 जुलाई: ऊना और बिलासपुर में फिर ऑरेंज अलर्ट

24 जुलाई: पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होगा, मौसम खुलने की संभावना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *