Rampur Bushahr: नाथपा झाकड़ी और रामपुर परियोजना में विद्युत उत्पादन बंद, सतलुज में बढ़ी गाद

एआरबी टाइम्स ब्यूरो
सतलुज नदी में गाद की मात्रा लगातार बढ़ने के कारण 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को दोपहर 12:00 बजे, वांगटू स्थित नाथपा बांध में गाद का स्तर 6299 पीपीएम रिकॉर्ड किया गया। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए दोपहर 12:45 बजे से जलाशय की फ्लशिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल नाथपा झाकड़ी व  रामपुर जल विद्युत परियोजना में विद्युत उत्पादन पूरी तरह से बंद है।

पावर हाउस के बंद होने के उपरांत नाथपा डेम से डाउनस्ट्रीम की ओर लगभग 1400 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। इससे सतलुज नदी के जल स्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी हो हुई। जिस पर परियोजना प्रबंधन ने आमजन से अपील की है कि वे नदी के किनारे से उचित दूरी बनाए रखें और किसी भी प्रकार की जल गतिविधियों से बचें।
उपमंडलाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने भी इसकी पुष्टि करते हुए क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के सतलुज नदी में गाद की मात्रा बहुत अधिक बढ़ गई है और नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावनाएं हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नदी किनारे न जाएं, बच्चों, पशुओं और वाहनों को नदी तट से दूर रखें और किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय या आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *