जंजैहली से थुनाग सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी, 50% पेयजल योजनाएं बहाल : उपायुक्त

मंडी। जंजैहली थुनाग सड़क बहाली पर मंडी प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने सोमवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एसपी साक्षी वर्मा भी उनके साथ थीं। उपायुक्त ने बताया कि जंजैहली क्षेत्र के 6 पटवार सर्कलों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वयं राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और प्रभावित लोगों तक हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है।

जंजैहली से करसोग को जोड़ने वाली सड़क बहाल कर दी गई है। जबकि थुनाग की ओर सड़क मार्ग पर वैली ब्रिज लगाए जाने हैं और इसका कार्य तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में बिजली बहाली के लिए टीमें कार्यरत हैं और जल शक्ति विभाग ने अब तक 50% पेयजल योजनाओं को फिर से शुरू कर दिया है। 20 स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर प्राथमिक उपचार सेवाएं दे रही हैं, जिनमें हंस फाउंडेशन भी सहयोग कर रहा है। राजस्व विभाग के पटवारी और पंचायत सचिव प्रभावित परिवारों को फौरी राहत देने में जुटे हुए हैं। लापता लोगों की खोज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में डीएसपी (आईपीएस) गौरवजीत सिंह, एसडीएम रमेश कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *