Rohru: रोहड़ू में दर्दनाक सड़क हादसा: कार पब्बर नदी में गिरी, शिक्षक की मौत, दूसरा घायल

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रोहड़ू(शिमला)। शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में आज सुबह बडियारा पुल के पास एक कार (HP 52E 4006) अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पब्बर नदी में जा गिरी। कार में सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, कार रोहड़ू से बड़ियारा की ओर जा रही थी कि अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सीधे नदी में जा गिरा। कार में हितेंद्र पुत्र मिचर सैन, गांव डिस्वानी, और संजीव कुमार पुत्र स्व. प्यारे लाल, गांव घरशाल, देवीधार सवार थे।

स्थानीय लोगों की मदद से हितेंद्र को नदी से बाहर निकाला गया और तुरंत सिविल अस्पताल रोहड़ू ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे IGMC शिमला रैफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे में संजीव कुमार का शव नदी में बहते हुए रोहड़ू के समीप मिला। एसडीपीओ रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दोनों ही व्यक्ति देवीधार स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। हितेंद्र कला विषय में स्नातक शिक्षक था, जबकि संजीव कुमार विज्ञान विषय में स्नातक शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *