Hamirpur : एनआईटी हमीरपुर में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच
March 3, 2025 | by ARB Times

एआरबी टाइम्स ब्यूरो
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान अयान (निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह एनआईटी हमीरपुर में डुअल डिग्री इलेक्ट्रॉनिक्स में पांचवें सेमेस्टर का छात्र था। पुलिस को सुबह करीब 9 बजे घटना की सूचना मिली। वह संस्थान के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल पर रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट की जांच के बाद ही इसके कारणों का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। छात्र के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस गहराई से जांच कर रही है।
RELATED POSTS
View all