एआरबी टाइम्स ब्यूरो
भोरंज(हमीरपुर)। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी), हिमाचल प्रदेश द्वारा 18 जुलाई 2025 को भोरंज (बस्सी) में प्रस्तावित विशाल रोजगार मेला अब राजनैतिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने एक प्रेस वक्तव्य में दी।
यह मेला होटल सन स्काई, बस्सी (तहसील भोरंज) में आयोजित किया जाना था, जिसमें देश की कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियाँ भाग लेने जा रही थीं।
अब यह आयोजन नई तिथि पर पुनः आयोजित किया जाएगा, जिसकी सूचना जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।
राजीव राणा ने खेद प्रकट करते हुए कहा—
“प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का हमारा संकल्प पहले जैसा ही मजबूत है। राजनैतिक परिस्थितियोंवश यह आयोजन अभी स्थगित किया गया है, लेकिन जल्द ही नई तिथि घोषित कर इसे और अधिक भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।”
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों, कंपनियों और संस्थानों से सहयोग की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि यह पहल अब और अधिक सुदृढ़ रूप में सामने लाई जाएगी।
