एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बीती रात हुई चौरी के मामले को सुलझा दिया है। पुलिस ने चोरी की पाईपें बरामद कर ली है और चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओजस्वी विजय भंडारी पुत्र गोपाल सिंह भंडारी, निवासी वार्ड नं. 01 पदमनगर, तहसील रामपुर, जिला शिमला द्वारा चोरी की शिकायत पुलिस थाना रामपुर में दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता जल शक्ति विभाग के ठेकेदार हैं और राजपुरा रोड पर कार्यरत हैं।
अपनी शिकायत में उसने कहा कि 10 मई की रात लगभग 2 बजे अज्ञात व्यक्ति कार्यस्थल से MSERW/AP1 के 32 पाइप, जिनकी अनुमानित कीमत ₹48,000 है, चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निरथ डैम साइट के पास से चोरी में प्रयुक्त अशोका लीलैंड ट्रक को पकड़ लिया और चोरी हुए सभी पाइप बरामद कर लिए। हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया था।
लगातार प्रयासों और तकनीकी संसाधनों के उपयोग से पुलिस ने चोरी के मुख्य आरोपी अमित कुमार पुत्र केवल राम, निवासी गांव शाहरनपुर (चांदपुर), डाकघर करतोट, तहसील रामपुर, जिला शिमला, उम्र 33 वर्ष को 13 मई 2025 को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए उप-मण्डलीय पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा ने की है।
