Mandi: आईआईटी मंडी ने ड्रोन तकनीक से छपराहण गांव में तीन दिन से ठप बिजली बहाल करने में की मदद

Mandi: आईआईटी मंडी ने ड्रोन तकनीक से छपराहण गांव में तीन दिन से ठप बिजली बहाल करने में की मदद

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र स्थित छपराहण (मुलान्डी) गांव में 5 अगस्त से बाधित बिजली आपूर्ति को बहाल करने में आईआईटी मंडी की टीम ने महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग दिया है।

आईआईटी मंडी के सीएआईआर विभाग के डॉ. अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रणव सिंह और विकास शर्मा की टीम ने ड्रोन तकनीक की सहायता से 11 केवी सरांडा फीडर की सैगिंग प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम देने में सहयोग किया।

अधिशाषी अभियंता सुमित चौहान ने बताया कि यह स्पर फीडर उस समय क्षतिग्रस्त हुआ जब 33 केवी पंडोह-गोहर लाइन में भारी नुकसान हुआ था। यह लाइन 11 केवी सरांडा फीडर के ऊपर से गुजरती है, जिससे छपराहण गांव के लगभग 60 घरों में बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित हो गई थी।

आईआईटी मंडी की टीम द्वारा किए गए ड्रोन आधारित सर्वेक्षण और तकनीकी विश्लेषण से बहाली कार्य न केवल तेज हुआ, बल्कि यह सुरक्षित और अधिक कुशल रूप से भी किया जा सका।

वर्तमान में विद्युत बोर्ड की फील्ड टीम युद्धस्तर पर बहाली कार्य में जुटी है, और जल्द ही गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है।


ARB Times

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *