एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर(शिमला)। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को आपदा प्रबंधन के तहत केंद्र सरकार से 1400 करोड़ रुपये की बड़ी सहायता राशि प्राप्त हुई है। प्रदेश लोनिवि व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस धनराशि की जानकारी देते हुए बताया कि इसका उपयोग प्रदेश के सभी जिलों में बंद सड़कों की मरम्मत और बहाली के लिए किया जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले दस दिनों के भीतर सभी सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी करें, ताकि राहत कार्य तेजी से शुरू हो सके।
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बरसात के कारण मंडी और कुल्लू जिलों में भारी नुकसान हुआ है। कई सड़कों के बंद होने से स्थानीय लोगों को कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने बताया कि वर्तमान में लगभग 500 से 600 सड़कों को बहाल करने के लिए विभाग की मशीनें काम कर रही है। और ब्लास्टिंग की मदद से काम चल रहा है। जहां सड़क बहाल करना संभव नहीं हो पा रहा, वहां पुलिया निर्माण के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि क्षेत्र की कृषि और सेब की फसलें समय पर मंडियों तक पहुंच सकें।
रामपुर उपमंडल के काशापाट, सरपारा और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने और आवश्यक राहत कार्य करने के निर्देश दिए।
भीमाकाली ट्रस्ट मंडी आपदा में अनाथ बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगा
रामपुर में मां भीमाकाली ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंडी आपदा में अनाथ हुए बच्चों तथा जिनके माता या पिता की मौत हुई है, उनकी पढ़ाई का खर्च ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा। ट्रस्ट ने इसके लिए 11 लाख रुपये की राशि उपायुक्त मंडी को सौंपने का निर्णय लिया।
लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि रामपुर के नालू मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जिसमें सहयोग करने के लिए उन्होंने एसजेवीएन और शहरी विकास मंत्रालय का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को जल्द आरती के लिए सुंदर घाट मिलेगा। इस मौके पर ट्रस्त के सदस्य, दीपक सूद, अनिरूद्ध सिंह बिष्ट, राजेश लारजू, राहुल सोनी आदि सहित मंदिर ट्रस्ट अधिकारी बीआर नेगी सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
