
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। जिला कुल्लू के श्रीखंड क्षेत्र में गानवी में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। इस आपदा से गानवी खड्ड में बाढ़ आ गई, जिससे करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रशासन द्वारा प्रारंभिक तौर पर ₹1 करोड़ से अधिक नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
गुरुवार को सातवें वित्तायोग अध्यक्ष व विधायक नंद लाल ने गानवी क्षेत्र का दौरा किया। उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी भी मौजूद रहीं। विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गावनी और फांचा में राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए।
क्या-क्या हुआ क्षतिग्रस्त?
प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार:
-
11 मकान, 6 दुकानें, एक शेड और पुलिस चौकी पूरी तरह बाढ़ की चपेट में
-
वाहन योग्य पुल और जघोरी पंचायत को जोड़ने वाला पुल बह गया
-
गानवी जोड़ने वाला मुख्य पुल भी पूरी तरह नष्ट
-
कई घर अभी भी खतरे की जद में
गानवी सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह जाने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम रामपुर अमरेंद्र हर्ष सिंह ने नुकसान की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है।
कुर्मी पावर प्रोजेक्ट को ₹1.5 करोड़ का नुकसान
फांचा पंचायत में स्थित कुर्मी पावर प्रोजेक्ट को बादल फटने के कारण भारी क्षति हुई है।
प्रबंधक अवतार रंधावा के अनुसार:
-
पैन स्टॉक, एंकर ब्लॉक, वीयर साईट पूरी तरह क्षतिग्रस्त
-
66 केवी ट्रांसमीशन लाइन और टावर ध्वस्त
-
वीयर साईट मलबे में दब गई
सौभाग्यवश, घटना दिन में हुई जिससे कर्मचारी समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।
लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को भी ₹1.5 करोड़ का नुकसान
गानवी में आई बाढ़ से लोक निर्माण विभाग को भी भारी नुकसान पहुंचा है:
-
विभाग की JCB मशीन बह गई
-
11,000 लीटर का ऑयल टैंकर डैमेज
-
जनरेटर, मशीनरी और 35-40 ड्रम तारकोल बह गए
-
150 मीटर सड़क और विद्युत बोर्ड की 100 मीटर लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
एक्सईएन रामपुर शक्ति सिंह ने बताया कि सड़क बहाल करने के लिए अन्य स्थानों से मशीनें मंगवा ली गई हैं।
