Shimla : हिमाचल में चार दिन तक साफ रहेगा मौसम, मैदानी इलाकों में चढ़ेगा पारा

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला। हिमाचल में चार दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 14 से 18 मई तक प्रदेश के अधिकांश भागों में तेज धूप खिली रहेगी। तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान है। बीते 48 घंटों में कई जिलों में तापमान में 7 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की गई है। ऊना में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इस समय प्रदेश में सर्वाधिक है। वहीं हमीरपुर (38.5 डिग्री), बिलासपुर और कांगड़ा (36.8 डिग्री) में भी पारा चढ़ गया है।

📈 9 शहरों में पारा 35 डिग्री से ऊपर

  • भुंतर (कुल्लू): 35.3 डिग्री (सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक)

  • मंडी: 35.8 डिग्री (सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक)

  • हमीरपुर: 38.5 डिग्री (सामान्य से 3 डिग्री अधिक)

  • कांगड़ा: 36.8 डिग्री

  • बिलासपुर: 38 डिग्री से ऊपर

  • ऊना: 40.2 डिग्री


🌤️ पर्यटन स्थलों पर मौसम सुहावना

मैदानी इलाकों में जहां तेज गर्मी महसूस हो रही है, वहीं शिमला (26.2°C), मनाली (26.4°C), नारकंडा (20.2°C) और कुफरी (20.2°C) में मौसम अभी भी सुहावना बना हुआ है। यह समय पर्यटकों के लिए अनुकूल माना जा रहा है।


🌧️ 19 मई से मौसम में बदलाव संभव

मौसम विभाग के अनुसार, 19 मई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, इससे पहले मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें।

Hamirpur : एचपीसीईटी 2025 की नई तारीख घोषित, 17 मई को 16 केंद्रों पर होगा एग्जाम
Shimla : हिमाचल के 80 स्कूलों में शून्य दाखिला, सरकार करेगी बंद
Shimla : पत्नी की हत्या कर थाना पहुंचा पति, बोला – पत्नी लापता हो गई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *