बर्मिंघम में चमकीं किन्नौर की शशि कला नेगी, अंतरराष्ट्रीय पुलिस खेलों में रजत पदक जीता

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के दूनी गांव की बेटी और एसएसबी दिल्ली में तैनात बॉक्सर शशि कला नेगी ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने यूके के बर्मिंघम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 75 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक (Silver Medal) जीता है। शशि कला नेगी को पैरा मिलिट्री फोर्स की ओर से भारतीय महिला टीम में चयनित किया गया था। वे पहले भी दो बार जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

शशि कला का बॉक्सिंग करियर

  • 5 बार सब-जूनियर व जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल

  • 4 अंतरराष्ट्रीय पदक: स्वर्ण, रजत, कांस्य

  • बुल्गारिया और सर्बिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व

  • AIBA महिला जूनियर व युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2013 में भाग लिया

  • गोल्डन ग्लव्स 2014 में स्वर्ण पदक

  • पहली एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2016 में रजत

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *