Shimla : सराज से ऊना तक कांग्रेस का पक्षपात: सतपाल सत्ती का आरोप

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता और ऊना से विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार भाजपा शासित क्षेत्रों के साथ भेदभाव, योजनाएं रोकने और राजनीतिक प्रतिशोध की राजनीति कर रही है।

सत्ती ने कहा कि सराज क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा शुरू की गई बागवानी और वानिकी कॉलेज की परियोजना को कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही ठप कर दिया। उन्होंने बताया कि कॉलेज के लिए जमीन चयन, फॉरेस्ट क्लीयरेंस और पहली किश्त जारी हो चुकी थी, बावजूद इसके बजट की राशि वापस मंगवा ली गई, जो सरकार की कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है।

उन्होंने कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि जब जनता ने कॉलेज को बचाने के लिए शांतिपूर्ण विरोध किया, तो पुलिस बल का दुरुपयोग कर करीब 60 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई और कई गिरफ्तारियां हुईं। उन्होंने महिलाओं के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगाया। सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हिमाचल को आपदा राहत प्रदान कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार कार्यों को रोकने, झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने में लगी है। उन्होंने ऊना के पेखुवाला प्रोजेक्ट का उदाहरण देते हुए कहा कि 240 करोड़ की लागत से बना यह प्रोजेक्ट बारिश में डूब गया, जो सरकार की खराब योजना और लापरवाह कार्यशैली को उजागर करता है। सत्ती ने व्यंग्य करते हुए कहा, “ऊपर से बारिश और नीचे से सुक्खू ने जीना हराम कर दिया है, अब जनता को इस ‘राजा’ को बदलने का समय आ गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *