एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर के साथ लगती रचोली पंचायत में रविवार को हुई भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नाले में हुए भूस्खलन से पानी, बिजली और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से रामपुर में मिला और स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि रचोली नाले में हुए भूस्खलन से कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में भी इसी नाले में आई बाढ़ से सभी रास्ते टूट गए थे। लगभग 200 मीटर का खतरनाक ढांकनुमा मार्ग आज भी वैसा ही पड़ा है, जिसे सुधारने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने मंत्री से डंगे के निर्माण, रास्तों की मरम्मत, और पानी-बिजली-सीवरेज व्यवस्था को जल्द बहाल करने की मांग की है। इस मौके पर भगवान सिंह बाइस, देववती कपाटिया, श्याम सिंह खोजान, चंद्रज्ञानी, यशपाल ठाकुर, सरोज नेगी, रामलाल शर्मा, केवल राम चौहान, संतलाल लंबरदार, नरैण सिंह, वीरेंद्र कुमार, राहुल, कर्म चंद नेगी, राजकुमार, श्याम लाल और पवन कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
