Headlines

कुल्लू में फटा बादल; कई क्षेत्रों में भारी नुकसान, चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर लगातार जारी है। रविवार तड़के करीब चार बजे कुल्लू जिले के शालानाला में बादल फटने से भारी तबाही हुई। इससे कुल्लू और मंडी जिलों के कई इलाकों में नुकसान हुआ। पनारसा, टकोली और नगवाईं क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड आने से घर, वाहन और सड़कें मलबे में दब गए। भारी बारिश और बादल फटने से 10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई घरों के अंदर मलबा भर गया। शालानाल खड्ड में आई बाढ़ से एफकॉन्स कंपनी के ऑफिस और कॉलोनी की दीवार टूट गई। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि जनहानि नहीं हुई है लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन कई जगहों पर बंद हो गया है। टकोली सब्जी मंडी और फोरलेन पर भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात बाधित है। मंडी जिले के बागी-पराशर इलाके में भी फ्लैश फ्लड से नुकसान की सूचना मिली है।

आज पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक-दो स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन का कहना है कि पनारसा, टकोली और नगवाईं क्षेत्रों में अचानक बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुआ है। हालांकि अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। रेस्क्यू टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

मानसून सीजन में अब तक 261 मौतें

हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 35 लोगों की जान बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में गई है, जबकि 36 लोग अभी भी लापता हैं। सरकारी और निजी संपत्ति को अब तक करीब 2144 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

सीएम सुक्खू ने लोगों से सतर्क रहने की अपील

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीती रात मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश व बादल फटने से कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ है। कई स्थानों पर आवागमन बाधित होने की भी सूचना है। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हालात पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। प्रशासनिक टीमों को राहत और बचाव कार्यों में तत्परता से जुटने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित इलाकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और आवागमन को शीघ्र बहाल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और संवेदनशील स्थानों की ओर न जाएँ। उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति गंभीर है, इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और प्रशासन की ओर से जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सीएम सुक्खू ने कहा हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार और प्रशासन इस संकट की घड़ी में आपके साथ मजबूती से खड़े हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *