एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र-2025 में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र को पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है और हर सेक्टर में एक-एक अधिकारी तैनात रहेगा। सुरक्षा योजना के तहत विधानसभा चौक, आंबेडकर चौक, चौड़ा मैदान, विधानसभा बाइफर्केशन, कार्ट रोड, केनेडी चौक से चौड़ा मैदान, कार्ट रोड और सीटीओ क्षेत्र को शामिल किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बचत भवन में बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र 18 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान सभी सेक्टर अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि सत्र का सफल संचालन सुनिश्चित हो सके। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि मानसून सत्र के लिए व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की जा चुकी है। पुलिस अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई है, ताकि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था भंग न हो। विधानसभा परिसर की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग ने विशेष रणनीति बनाई है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला दिव्यांशु, एडीएम ज्योति राणा, एडीएम पंकज शर्मा, एएसपी नवदीप सिंह और पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारी मौजूद रहे।