Kinnaur: जिला किन्नौर में 23 से 26 जुलाई तक आयोजित होंगे बागवानी जागरूकता शिविर

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

किन्नौर। उपनिदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद सिंह नेगी ने जानकारी दी कि जनजातीय जिला किन्नौर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सेब के बागानों में समय से पहले पतझड़ तथा पत्तों में काले धब्बों की रोकथाम को लेकर 23 से 26 जुलाई, 2025 तक बागवानी जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से बागवानों को रोग प्रबंधन, नवीन तकनीकों और उपकरणों की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अपने बागीचों को रोगमुक्त एवं उत्पादक बनाए रख सकें।

शिविरों का आयोजन इस प्रकार होगा:

  • 23 जुलाई, 2025 – निचार विकास खंड की पंचायतें: निचार, सुंगरा, पोंडा, बरी, निगुलसरी, तरांडा

  • 24 जुलाई, 2025 – भाबा वैली की पंचायतें: यांग्पा-2, काफनू, कटगांव, क्राबा

  • 25 जुलाई, 2025 – कल्पा विकास खंड की पंचायतें: पवारी, दाखो, पूर्वनी, तंगलिंग, बारंग

  • 26 जुलाई, 2025 – अन्य पंचायतें: तेलंगी, दूनी, युवारंगी, ब्रेलंगी, कश्मीर, रोघी

डॉ. नेगी ने बताया कि इस दौरान उद्यान विशेषज्ञ व पादप रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी भंडारी स्वयं बागीचों का निरीक्षण करेंगे और रोग प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण देंगे। साथ ही कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता की जांच हेतु दुकानों से सैंपल एकत्र कर शिमला प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।

यह जागरूकता अभियान बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के निर्देशों पर आयोजित किया जा रहा है। उपनिदेशक ने बागवानों को हर संभव विशेषज्ञ सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *