
सच के साथ, समाज के साथ।
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। पर्यटन विभाग 27 जुलाई को प्रदेश की अपनी सभी यूनिटों में रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा। विभाग ने यह निर्णय अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में रक्त की भारी कमी बनी रहती है। ऐसे में विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है ताकि अस्पतालों के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त एकत्र किया जा सके और ज़रूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके।
उन्होंने कहा कि विभाग ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सभी यूनिटों में सैकड़ों पौधे लगाए थे। इस वर्ष रक्तदान शिविरों के माध्यम से समाज सेवा का यह सिलसिला आगे बढ़ाया जा रहा है।
डॉ. कुमार ने सभी यूनिट प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविरों की पूरी तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि आयोजन सफल और प्रभावशाली हो।