मंडी। हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपने तीन दिवसीय मंडी प्रवास के दौरान नाचन विधानसभा क्षेत्र के गुडाहर में राजकीय अटल आदर्श विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भवन निर्माण पर अब तक लगभग 33 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं।
इसके अलावा मंत्री ने एचपीएमसी के कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने भवन को मलबे से हुए नुकसान की जानकारी ली और उसके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय बासा के छात्रावास का भी दौरा किया।
मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि नाचन और सराज विधानसभा क्षेत्रों में हालिया प्राकृतिक आपदा से व्यापक नुकसान हुआ है और प्रदेश सरकार राहत और पुनर्वास कार्यों को युद्ध स्तर पर चला रही है। उन्होंने थुनाग स्थित औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय की स्थिति का भी जायजा लेने की बात कही, जहां आपदा के कारण भवन को असुरक्षित बताया गया है। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक कक्षाओं के लिए स्थान की तलाश की जा रही है और छात्रों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा।
राहत मैनुअल के तहत सहायता:
राजस्व मंत्री ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है, जो देश में सबसे अधिक है। वर्ष 2023 की आपदा के बाद राहत मैनुअल में संशोधन करते हुए मुआवजे में 25 गुना तक बढ़ोतरी की गई है।
