Shimla : छात्रों से मिलेंगे कारगिल युद्ध के योद्धा, सुनाएंगे वीरता की गाथा

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला | कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बचत भवन, शिमला में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अनुपम कश्यप सहित अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को नमन किया। उपायुक्त ने कहा कि स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत अधिकारी जिन स्कूलों को गोद ले चुके हैं, वहां कारगिल युद्ध में भाग ले चुके पूर्व सैनिक छात्रों से संवाद कर युद्ध अनुभव साझा करेंगे। इससे छात्र जीवन में देशभक्ति और आत्मबल का विकास होगा। साथ ही एनकॉर्ड बैठकों में भी पूर्व सैनिकों को शामिल किया जाएगा ताकि युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगाई जा सके। उपायुक्त ने बताया कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए 20% सैनिक हिमाचल से थे, जो वीरता का परिचायक है। उन्होंने कहा, सैनिक हर परिस्थिति में देश को प्राथमिकता देता है। हमें भी अपने जीवन में वही अनुशासन और प्रेरणा अपनानी चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सैनिकों के बलिदान की वजह से ही राष्ट्र सुरक्षित है। हमें भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर करना चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने अभिभावकों से बच्चों में देशभक्ति की भावना विकसित करने की अपील की। एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने सैनिक परिवारों के सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया।

सात पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में जिला शिमला से संबंधित 7 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया, जिनमें सूबेदार मेजर दिवाकर दत्त शर्मा, राम लाल शर्मा, नायक प्रवीण आदि शामिल रहे। सैनिकों ने अपने युद्ध अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने अदम्य साहस से दुश्मनों को मात दी। इस अवसर पर देशभक्ति गीत, कविता पाठ और वक्तव्यों के माध्यम से कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व सैनिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रामपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरता और बलिदान को किया नमन

रामपुर में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम 2025
रामपुर में कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए।

रामपुर बुशहर। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर रामपुर में खंड स्तर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कारगिल युद्ध के शहीदों की वीरता और राष्ट्रभक्ति को याद करने तथा युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नायब तहसीलदार सुरेश नेगी द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाकर की गई। उन्होंने कहा कि कारगिल जैसे युद्धों में सैनिकों ने देश के लिए जो बलिदान दिया, उसे सदैव स्मरण और सम्मान दिया जाना चाहिए। इसके बाद शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को नमन किया। उपमंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा ने कहा, कारगिल युद्ध सिर्फ एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति सैनिकों की अद्वितीय निष्ठा और बलिदान का प्रतीक है। हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन उसी ईमानदारी से करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *