एआरबी टाइम्स ब्यूरो
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला ने पावन श्रावण मास के अवसर पर आज बिलासपुर जिला के ऐतिहासिक मार्कंडेय मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की।
राज्यपाल ने कहा कि ऋषि मार्कंडेय को हिन्दू मान्यताओं में भगवान शिव और भगवान विष्णु का परम भक्त माना जाता है, और यह मंदिर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान राज्यपाल ने मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अपने हालिया दौरे की जानकारी दी। उन्होंने आपदा से हुए जान-माल के नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “इस कठिन समय में लोगों ने अद्भुत साहस और धैर्य का परिचय दिया है।”
राज्यपाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों का मनोबल बना हुआ है, और उन्होंने प्रार्थना की कि ऋषि मार्कंडेय सभी प्रदेशवासियों को आशीर्वाद दें और उनकी रक्षा करें।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
