Rampur Bushahr: 21 अप्रैल को रामपुर में होंगे खेलो इंडिया सेंटर के लिए ट्रायल

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। पदम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर में 21 अप्रैल को बॉक्सिंग के लिए खेलो इंडिया सेंटर के तहत ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। यह सेंटर जिला शिमला का एकमात्र खेलो इंडिया खेलो सेंटर है, जहां जूनियर व सब-जूनियर श्रेणियों के छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला खेल सेवाएं एवं खेल अधिकारी शिमला के निर्देशानुसार ट्रायल सुबह 9 बजे विद्यालय परिसर में शुरू होंगे। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक श्रेणी में 15 लड़कों व 15 लड़कियों का चयन किया जाएगा।

इस ट्रायल का उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है। चयनित खिलाड़ियों को खेलो इंडिया खेलो सेंटर के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।

प्रधानाचार्य ने इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित समय पर उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बॉक्सिंग कोच सुभद्रा ठाकुर या विद्यालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।


Post Comment

You May Have Missed