एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। राजस्व, बागवानी, जनजातीय एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को विद्युत विश्राम गृह, रामपुर में राजस्व विभाग के लंबित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
मंत्री नेगी ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक राजस्व विभाग से संबंधित किसी कार्य के लिए उनके पास आता है, तो उसकी समस्या का समाधान शीघ्र किया जाना चाहिए। उन्होंने मौके पर आए नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति रसवीर नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत कुकू शर्मा, नायब तहसीलदार सुरेश नेगी, बागवानी विभाग के अधिकारी तथा एसजेवीएनएल के अधिकारी प्रताप नेगी, संजय मेहता और अंकुर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।