हमीरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में निर्माणाधीन बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह बस अड्डा अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। 20 वर्षों से धन की कमी के चलते अधर में लटका यह प्रोजेक्ट अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर को पार्किंग सुविधा के रूप में तैयार किया जाए, ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
उन्होंने जानकारी दी कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर को जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा। इसके लिए फर्नीचर की खरीद के आदेश दिए जा चुके हैं। इससे क्षेत्रवासियों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में नवाचारात्मक सुधार कर रही है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और हिमाचल प्रदेश अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में देशभर में 21वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम शुरू किया गया है। इसके अलावा, दो शिक्षा निदेशालयों को मिलाकर एक नया “डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन” बनाया गया है। प्रदेश में क्लस्टर स्कूल प्रणाली लागू की जा रही है, जिससे स्कूलों का बेहतर प्रबंधन संभव हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक शिक्षा पद्धतियों से शिक्षकों और विद्यार्थियों को परिचित करवाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण की सुविधा भी दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार के इन प्रयासों से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में स्थायी बदलाव सुनिश्चित होंगे।