एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। जिला श्रम विभाग ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के पूह उपमंडल के सीमावर्ती गांव शिपकिला में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में प्रदेश सरकार की श्रमिक हितैषी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी दी गई।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी सपन जसरोटिया ने श्रमिक एवं कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आपातकालीन वित्तीय सहायता, वंचित वर्गों के बच्चों को छात्रवृत्ति और अन्य अनुदान जैसी योजनाएं विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए लाभकारी हैं। उन्होंने पात्र लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी दी।
सपन जसरोटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से श्रमिकों को वास्तविक लाभ पहुंचाने के लिए नवाचारात्मक योजनाएं लागू की जा रही हैं।
