Mandi: आपदा प्रभावितों के साथ विधायक चंद्रशेखर: घर-घर जाकर बांटा दुःख-दर्द, दिलाया मदद का भरोसा

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

मंडी। विधायक चंद्रशेखर इन दिनों लगातार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं और आपदा से प्रभावित परिवारों से सीधे मिलकर उनका हालचाल जान रहे हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सरसकान के हवाणी, बरोटी से लेकर लुधियाना पंचायत के पैहड़ गांव तक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-03 और भारी बरसात के कारण प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

उन्होंने लोगों के घरों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया। विधायक चंद्रशेखर ने शुक्रवार को धर्मपुर बाजार का भी निरीक्षण किया और प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो, हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा, “जनता ने मुझे सेवा का अवसर दिया है, और मेरा धर्म है कि मैं हर आपदा पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दुःख साझा करूं।” उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मपुर क्षेत्र का दौरा किया था और विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा की है, जिससे लोगों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सकेगी।

विधायक ने यह भी कहा कि आपदा की शुरुआत से ही वे लगातार घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और भविष्य में भी इसी तरह हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़े रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *