Mandi : हिमाचल आपदा 2025: थुनाग में सीएम सुक्खू की समीक्षा बैठक, DPR तैयार करने के निर्देश

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

मंडी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार देर शाम मंडी जिले के थुनाग विश्राम गृह में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर के साथ बैठक कर सराज क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, बिजली और जल परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर राज्य के लिए विशेष राहत पैकेज का अनुरोध करेंगे। सीआरआईएफ योजना के तहत 56 किलोमीटर लंबी चैलचौक-जंजैहली सड़क को मजबूत करने का प्रस्ताव रखा गया है। मुख्यमंत्री ने इसकी DPR एक सप्ताह में तैयार करने को कहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि 60% पेयजल योजनाएं अस्थायी रूप से बहाल कर दी गई हैं और बेली पुलों व सस्पेंशन पुलों के निर्माण के लिए पर्याप्त बजट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बागवानी से जुड़े किसानों के नुकसान का भी तुरंत आकलन करें ताकि उन्हें जल्द मुआवजा मिल सके।

🔹 पुनर्वास को लेकर गंभीरता : नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने पुनर्वास को प्राथमिकता देने की मांग की, खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्होंने सब कुछ खो दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी पुनर्वास स्थलों की पहचान करने और प्री-फैब्रिकेटेड घरों के निर्माण के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *