Kinnaur: जिला किन्नौर में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

किन्नौर। जनजातीय जिला किन्नौर में पी.सी एंड पी.एन.डी.टी. एक्ट, 1994 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला समुचित प्राधिकरण की बैठक आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में चिकित्सा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने व लिंगानुपात में सुधार लाने के उद्देश्य से इस कानून को बनाया गया था। इसके लागू होने के पश्चात देश में लिंगानुपात में सकारात्मक सुधार देखा गया है। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में वर्तमान लिंगानुपात 930 है और यहां महिलाओं की जीवित शेष दर बेहतर स्थिति में है।

डॉ. नेगी ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत किन्नौर जिला के रिकांग पिओ में शीघ्र ही ऐसा संस्थान स्थापित किया जाएगा।

इस संस्थान में कुल छह विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध होंगी तथा नि:शुल्क दवाइयां, सीटी स्कैन, एक्स-रे, व अल्ट्रासाउंड जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में जिला के सांगला, भावानगर, पूह, रिकांग पिओ और चांगो के अस्पतालों में सोनोलॉजिस्ट की सुविधा उपलब्ध है, जो पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के अनुपालन में सहायक है।

बैठक में सोनोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉ. अनुभव, गैर सरकारी सदस्य राधिका नेगी (प्रधान, पूह ग्राम पंचायत), मीरा देवी और राधा कृष्णा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *