Jubbal: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ढाडी में सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन, विकास योजनाओं की दी जानकारी

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

जुब्बल (शिमला) – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज उपमंडल जुब्बल की रावीं पंचायत के ढाडी गांव में 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनता को बधाई दी और क्षेत्र के साथ अपने गहरे भावनात्मक संबंध को साझा किया।

शुराचली में विकास की बयार

मंत्री ने बताया कि रावीं पंचायत सहित ढाडी, घुनसा, बकान, टुरान और प्रेमनगर में सड़कों को पक्का किया गया है। देशमालिया देवता मंदिर के निर्माण के लिए 25 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि सावड़ा-मांदल-झगटान सड़क का मेटलिंग और टारिंग कार्य 22.48 करोड़ रुपये की लागत से तीव्र गति से चल रहा है। 2023 की आपदा से प्रभावित थाना-मांदल सड़क की मरम्मत पर 25 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। साथ ही चामसु पुल के निर्माण कार्य को भी शीघ्र शुरू किया जाएगा जिसकी लागत 4.25 करोड़ रुपये है। भोलाड़ में 1.74 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है।

जन संवाद और समस्या समाधान को दी प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने भकान गांव का दौरा कर स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में

रॉयल नवयुवक मंडल थाना द्वारा आयोजित स्वर्गीय बलि राम ठाकुर मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में रोहित ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का आधार बताया और युवाओं से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। साथ ही मंडल को ₹50,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *