एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। मंडी जिला में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आम जनता, पर्यटकों एवं श्रमिकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने मंडी सहित पूरे प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर कभी भी खतरनाक स्तर तक बढ़ सकता है।
उपायुक्त ने बताया कि ब्यास नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते बांधों से अतिरिक्त जल छोड़ा जा सकता है। इससे निचले क्षेत्रों में जलस्तर अचानक बढ़ने की संभावना बनी रहती है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मौसम में भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी घटनाएं आम हैं, अतः लोग केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें।
जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने लोगों से मौसम विभाग की चेतावनियों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
किसी भी आपात स्थिति में लोग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 अथवा टोल फ्री हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।
