देवर्षि नारद की जयंती पर बतौर मुख्यातिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र बदरेल को सम्मानित करते हुए

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर। विश्व संवाद केंद्र शिमला द्वारा मंगलवार को रामपुर स्थित ठाकुर सत्यनारायण मंदिर परिसर में देवर्षि नारद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब रामपुर के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र बदरेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि स्वतंत्र लेखक सिकंदर बंसल मुख्य वक्ता और समाजसेवी रविकांत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। रामपुर के सभी पत्रकारों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।

वक्ताओं ने देवर्षि नारद की पत्रकारिता शैली को याद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता को आधुनिकता ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जिससे फेक न्यूज और संवेदनहीन रिपोर्टिंग की प्रवृत्ति बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि टीआरपी और व्यूज की दौड़ में पत्रकारिता का मूल उद्देश्य प्रभावित हो रहा है।

वक्ताओं ने चिंता जताई कि आज कई लोग बिना तथ्य जांचे सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर देते हैं, जो समाज में नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। हालांकि यह भी माना कि सोशल मीडिया ने कई मामलों में सकारात्मक भूमिका भी निभाई है, लेकिन प्रिंट मीडिया आज भी सत्यापन की कसौटी पर खरा उतरता है।

कार्यक्रम में मोहन मेहता, विनय शर्मा, पनमा नेगी, शेर सिंह, अनु गोस्वामी और यशपाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *