एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर के फैनीधार क्षेत्र में शुक्रवार को आर्यावर्त सोसायटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने पौधा लगाकर की।
इस अवसर पर आर्यावर्त इंस्टीट्यूट के छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लगभग 100 पौधे रोपे। इनमें शीशम, दरेक, कैंथ, दाडु जैसी छायादार, फलदार और औषधीय प्रजातियों के पौधे शामिल रहे।
कौल सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और वृक्षारोपण इसके लिए एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने युवाओं से प्रकृति से जुड़ने और नियमित रूप से पौधारोपण करने की अपील की।
इस अभियान में स्थानीय बीट वन रक्षक नीरज, सोसायटी अध्यक्ष प्रदीप धडेल, सचिव ओम बगई, आर्यावर्त इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक पीयूष प्रार्थी, सदस्य अनिल हांडा, चंद्र प्रकाश जोशी सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र को हरा-भरा और स्वच्छ बनाया जा सके।
